कार्यालय राज्य समन्वयक, पीटीईटी 2023
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा
क्रमांक:ऍफ़1()जीजीटीयू/पीटीईटी /2023/141 दिनांक : 10-01-2024
अधिसूचना संख्या 31/2023
अप्रवेशित विद्यार्थियों की शुल्क वापसी प्रक्रिया
'पीटीईटी 2023” के माध्यम से दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है | इस पूरी प्रक्रिया में वे विद्यार्थी जिन्होंने पंजीकरण शुल्क 5000/- अक्षरे पाँच हज़ार रूपये अथवा प्रवेश शुल्क मय पंजीकरण शुल्क 27000/- अक्षरे सत्ताईस हज़ार रूपये विधिवत जमा कराने के बाद राज्य के किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ हो, उन सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा जमा राशि को नियमानुसार कटौती उपरांत लौटाए जाने योग्य राशि का भुगतान किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है| ऐसे सभी अप्रवेशित विद्यार्थियों को निर्देशित किया जात है कि वे PTET 2023 की अधिकृत वेब साईट पर जाकर उपलब्ध लिंक पर अपने बैंक खाता से सम्बंधित आवश्यक प्रविष्ठियाँ सावधानीपूर्वक भरा जाना निम्नानुसार किया जाना सुनिश्चित करें
क्रम | विवरण | अंतिम तिथि |
---|---|---|
1 | पीटीईटी साईट पर उक्त विद्यार्थी का रिफंड पैनल लिंक प्रारंभ होने की तिथि | 11-01-2024, गुरुवार |
2 | कॉलेज पैनल पर बैंक डिटेल भरने एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि | 25-01-2024, गुरुवार |
राज्य समन्वयक
पीटीईटी 2023
No comments:
Post a Comment
यदि आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित नोट्स या पीडीऍफ़ चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है।